बेतिया/गौनाहा : इंडो-नेपाल सरहद से सटे भारतीय क्षेत्र के गांव इन दिनों आग से खेल रहे हैं. तस्करी के लिहाज से कालाबाजारी कर घरों में बड़ी मात्रा में पेट्रोल स्टॉक किया जा रहा है. यकीनन यह खतरनाक है. गांव के गांव बारूद में मुहाने पर हैं. बार्डर की सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस और लोग यदि समय […]
बेतिया/गौनाहा : इंडो-नेपाल सरहद से सटे भारतीय क्षेत्र के गांव इन दिनों आग से खेल रहे हैं. तस्करी के लिहाज से कालाबाजारी कर घरों में बड़ी मात्रा में पेट्रोल स्टॉक किया जा रहा है. यकीनन यह खतरनाक है.
गांव के गांव बारूद में मुहाने पर हैं. बार्डर की सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस और लोग यदि समय रहते चेते नहीं तो सीमाई इलाका दहल सकता है.
दरअसल, नेपाल में मधेशी आंदोलन के चलते डीजल-पेट्रोल का निर्यात ठप हो गया है. इससे नेपाल में ईंधन की भारी किल्लत शुरू हो गयी है. दो पहिया नेपाली वाहन तो भारत के पेट्रोल पंपों से आकर पेट्रोल भरवा ले रहीं है,
लेकिन चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक हैं. लिहाजा सीमा पर बसे लोगों ने इसकी तस्करी शुरू कर दी है. दिन में भारी मात्रा में पेट्रोल पंपों से डीजल और पेट्रोल की खरीद कर घरों में स्टॉक किया जा रहा है और रात के अंधेर में इसे सीमा पार भेजा जा रहा है.