जाली नोट मामले का आरोपित गिफ्तार
बेतिया/श्रीनगरः जाली नोट के कारोबारियों की तलाश में सूरत पुलिस गुरुवार की शाम बैरिया पहुंची. इस दौरान सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरिया पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के मधुबाना गांव निवासी सुशील चौधरी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. जानकारी देते हुए बैरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने […]
बेतिया/श्रीनगरः जाली नोट के कारोबारियों की तलाश में सूरत पुलिस गुरुवार की शाम बैरिया पहुंची. इस दौरान सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरिया पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के मधुबाना गांव निवासी सुशील चौधरी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. जानकारी देते हुए बैरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुशील पूर्व में सूरत में रह कर सब्जी बेचने का कार्य करता था.
इसी बीच सूरत सिटी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके तीन सहयोगियों को दस हजार पांच सौ के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरिया के सुशील चौधरी के खिलाफ सूरत सिटी थाना कांड संख्या 125/013 दर्ज किया. सूरत पुलिस की टीम में एसआई एसबी पाटिल एवं पंकज नवीन शामिल थे.