21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पार्षद की गोली मार हत्या

बेतिया/योगापट्टीः योगापट्टी प्रखंड के प्रमुख पति सह जिला पार्षद मो गाजी मियां को शनिवार की सुबह बेतिया-योगापट्टी मुख्य मार्ग के दुबौलिया चौक के समीप दो बाइक सवार ने गोली मार दी. उन्हें बेतिया सदर अस्पताल में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गाजी मियां शनिवार की सुबह योगापट्टी थाना से एक […]

बेतिया/योगापट्टीः योगापट्टी प्रखंड के प्रमुख पति सह जिला पार्षद मो गाजी मियां को शनिवार की सुबह बेतिया-योगापट्टी मुख्य मार्ग के दुबौलिया चौक के समीप दो बाइक सवार ने गोली मार दी. उन्हें बेतिया सदर अस्पताल में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गाजी मियां शनिवार की सुबह योगापट्टी थाना से एक पंचायती के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेतिया-लौरिया मुख्यमार्ग में मिश्रौली, बहुअरवा के समीप, बेतिया-योगापट्टी मुख्यमार्ग में दुबौलिया एवं हरपुरवा के समीप तथा मनुआपुल थाना के समीप एनएच28बी को जाम कर दिया. जिसकी वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा.

जानकारी के अनुसार योगापट्टी थाना के पिपरपाती निवासी अनिल ठाकुर शनिवार की सुबह जिला पार्षद मो. गाजी को उनके पैतृक गांव योगापट्टी प्रखंड के शनिचरी थाना के बहुअरवा से अपनी बाइकपर बुला कर योगापट्टी थाना में पंचायती के लिये ले गये थे. पंचायती के बाद अनिल ठाकुर एवं गाजी मियां एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे. बाइक अनिल ठाकुर चला रहे थे, जबकि मो. गाजी पीछे बैठे हुए थे. जैसे ही गाजी मियां की बाइक बेतियायोगापट्टी मुख्य सड़क पर दुबौलिया चौक के समीप पहुंची पीछे से रही एक बाइक पर सवार दो आरोपियों ने प्रमुख पति की बाइक रुकवा कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. चिकित्सकों ने गाजी मियां के शरीर में करीब आधा दर्जन गोली लगने की बात बतायी है.

सूत्रों की माने तो पंचायती में चोरही बरियारपुर निवासी एवं पूर्व उपप्रमुख दिनेश यादव भी उपस्थित थे. जानकार बताते हैं कि गाजी मियां के बाइक के साथ दिनेश यादव भी अपनी बाइक से उनके साथ चले थे. घटना स्थल व जगह-जगह हो रही चर्चाओं के मुताबिक दिनेश यादव के द्वारा ही गाजी मियां को मारे जाने की बात बतायी जा रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत ने बताया कि अनिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना में दिनेश यादव पर आरोप लग रहा है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें