11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

108 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

चनपटिया : धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, जय मां दुर्गें, जय माता दी आदि गगन भेदी नारों के साथ मां दुर्गा पूजा हेतु विभिन्न जगहों पर कलश यात्रा निकाली गयी. इस क्रम मे दुर्गा पूजा समिति कुड़वा मठिया दूबे टोला से 108 कुआंरी कन्याओं ने माथे पर कलश रख कर जल यात्रा […]

चनपटिया : धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, जय मां दुर्गें, जय माता दी आदि गगन भेदी नारों के साथ मां दुर्गा पूजा हेतु विभिन्न जगहों पर कलश यात्रा निकाली गयी.

इस क्रम मे दुर्गा पूजा समिति कुड़वा मठिया दूबे टोला से 108 कुआंरी कन्याओं ने माथे पर कलश रख कर जल यात्रा में शामिल हुई. कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा में हांथी, घोड़े, ऊंट एवं गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु शामिलल हुए.

प्रखंड के कुहवा मठिया, पकडीहार, महना, कैथवलिया, टिकुलिया चौक, बड़ा बस स्टैंड चौक, मेन बाजार, मछल्ली हट्टा, दुर्गा मंदिर आदि स्थानों पर भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

मौके यज्ञकर्ता जितेंद्र कुमार दूबे, उषा देवी, पंकज कुमार दूबे, संजय कुमार, राकेश कुमार, गौरव कुमार, संदीप, अविनाश, ज्वाला, निलेश आदि मौजूद रहे.

सिकटा : शरदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड मे काफी चहल पहल रही. मां दुर्गा की पूजा विधि विधान के साथ शुभ मुहुर्त मे शुरू हुआ. पूरा प्रखंड जय माता दी के जयघोष से गुंज उठा. स्थानीय बाजार मे कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाया गया. जहां पूजा अर्चना की गयी. पूजा को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है.
1001 कुंवारी कन्याओं ने सिकरहना नदी से जल भरा
लौरिया . शारदीय नवरात्र के कलश स्थापना पर प्रखंड क्षेत्र के जनता बाजार सहादतपुर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य द्वारा 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा शोभा यात्रा निकालते हुए कलश में जल भरा गया.
1001 कुंवारी कन्याओं ने सिकरहना नदी से जल भर कर लाया गये कलश को पुन: पूजा स्थल पर रखा. वहीं शक्ति नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, कर्पूरी आश्रम दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां के भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें