निर्मली: अंतिम चरण में होने वाले नामांकन के अंतिम दिन जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार यादव के समर्थन में आमसभा हुई. गुरुवार को स्थानीय उच्च विद्यालय में आयोजित आम सभा को पार्टी अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आम सभा को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए श्री रंजन जाति-पांत धर्म व मजहब से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने अपने प्रत्याशी विजय कुमार यादव को एक बार मौका देने की अपील की. कहा बिहार की जनता नीतीश व लालू के कारनामों से उब चुकी है. विरोधी पार्टियां जाति, धर्म व मजहब के नाम पर लोगों को बांटने के प्रयास में लगी हैं. कहा ऐसे नेताओं से बचने की आवश्यकता है, जो बिहार को जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं. उन्होंने बिहार के विकास के लिए जन अधिकार पार्टी के हाथ को मजबूत करने की आम लोगों से अपील की.