स्टेट कंसलटेंट ने किया पीएचसी का निरीक्षण
बसंतपुर : बिहार सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार एसके साहा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीम नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री साह ने अस्पताल के ओपीडी, महिला व पुरुष वार्ड आदि का जायजा लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित उक्त पीएचसी […]
बसंतपुर : बिहार सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार एसके साहा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीम नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री साह ने अस्पताल के ओपीडी, महिला व पुरुष वार्ड आदि का जायजा लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित उक्त पीएचसी को संसाधन युक्त बनाने के लिए
पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. स्टेट कंसलटेंट श्री साह ने मौके पर आइसीडीएस एवं जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग से सामंजस्य स्थापित रखने का निर्देश दिया.
कहा कि उन्हें गर्भवती महिलाओं की देखभाल, रहन सहन व खान पान की काउंसिलिंग कर विभाग को इसकी सूचना देनी है. गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित भीमनगर पीएचसी में इलाज कराने आये मरीजों की संख्या काफी अधिक होती है.
लिहाजा उक्त पीएचसी में संसाधन व अन्य सुविधाएं बहाल किये जाने की आवश्यकता लंबे अरसे से जतायी जा रही है. स्वास्थ्य सलाहकार के दौरे से व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है. इस अवसर पर सीडीपीओ, डीपीओ जीविका, आइसीएमओ, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे