इमरजेंसी में दिखे छह डॉक्टर
बेतिया : काश मेडिकल कॉलेज का हर रोज बड़े अफसरों की ओर से दौरा होता. गुरुवार को दौरे के समय तक जीएमसीएच के हर विभाग में डॉक्टर मौजूद मिले. ओपीडी में डॉक्टरों की भरमार थी. बाहर के डॉक्टरों के भरोसे चलने वाले इमरजेंसी में एक, दो नहीं बल्कि पूरे छह डॉक्टर बैठे मिले. टीम की […]
बेतिया : काश मेडिकल कॉलेज का हर रोज बड़े अफसरों की ओर से दौरा होता. गुरुवार को दौरे के समय तक जीएमसीएच के हर विभाग में डॉक्टर मौजूद मिले. ओपीडी में डॉक्टरों की भरमार थी.
बाहर के डॉक्टरों के भरोसे चलने वाले इमरजेंसी में एक, दो नहीं बल्कि पूरे छह डॉक्टर बैठे मिले. टीम की आने की सूचना मेडिकल कॉलेज को नौ अक्तूबर को ही मिल गयी थी
.
इसके बाद से प्रबंधन ने सभी डॉक्टर और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दीं. मुख्यालय से गायब रहने वाले डॉक्टरों को भी रहने का निर्देश जारी कर
दिया गया. लिहाजा गुरुवार को जब टीम पहुंची तो अस्पताल के सभी
विभागों मे डॉक्टर और स्टॉफ मौजूद मिले.