घर में घुस कर चोरी करते रंगे-हाथ धराया

बेतिया : शहर के मिर्जाटोली ओमनगर में चोरी कर रहे चोर को मोहल्लेवासियों के सहयोग से गृहस्वामी ने रंगे-हाथ धर-दबोचा व पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी. जेल भेजा गया चोर मिर्जाटोली वार्ड संख्या-5 के सिपाही बैठा का पुत्र रोहित कुमार बताया गया है.जबकि उसका एक सहयोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 3:55 AM

बेतिया : शहर के मिर्जाटोली ओमनगर में चोरी कर रहे चोर को मोहल्लेवासियों के सहयोग से गृहस्वामी ने रंगे-हाथ धर-दबोचा व पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी. जेल भेजा गया चोर मिर्जाटोली वार्ड संख्या-5 के सिपाही बैठा का पुत्र रोहित कुमार बताया गया है.जबकि उसका एक सहयोगी भागने में सफल रहा.

गृहस्वामी अजीत कुमार सिन्हा के पुत्र सौरभ कुमार चंदन ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में रोहित व ध्रुप महतो के पुत्र मोहन कुमार को आरोपी बनाया गया है.

नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गये रोहित को जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार मोहन के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घटना के बावत बताया गया है कि गुरुवार की सुबह सौरभ व उसके पिता अजीत सिन्हा अपने घर ओमनगर पहुंचे. घर में पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है व घर के अंदर समान बिखरा हुआ है. दो लोग अलमिरा को खो रहे थे. तभी पिता-पुत्र ने शोर मचाना शुरू किया. दोनों की आवाज सुन कर मोहल्लेवासी भी आये व एक चोर रोहित को पकड़ लिया. जबकि उसका साथ मोहन सोना का तीन सेट कान का आभूषण, एक सोना का झुमका, सोना का अंगूठी व 15 हजार नगद लेकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version