Loading election data...

जले 16 ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश

बेतियाः विद्युत विभाग के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बैठक करते हुए विभागीय कार्यो की समीक्षा की. कार्यो में धीमी प्रगति के कारण कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी. कार्यपालक अभियंता ने बैठक में बताया कि जिले में कुल 16 ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. बताया कि विगत दिनों हुई तेज बारिश एवं ठनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 5:02 AM

बेतियाः विद्युत विभाग के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बैठक करते हुए विभागीय कार्यो की समीक्षा की. कार्यो में धीमी प्रगति के कारण कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी. कार्यपालक अभियंता ने बैठक में बताया कि जिले में कुल 16 ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. बताया कि विगत दिनों हुई तेज बारिश एवं ठनका गिरने के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गये हैं.

डीएम ने ट्रांसफॉर्मरों के रखरखाव करने का भी निर्देश दिया. विद्युत विभाग से कम राजस्व प्राप्त होने के कारण डीएम ने फटकार लगाते हुए अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. बिल वितरण को हर हाल में 28 अक्तूबर तक वितरण करने का एजेंसी को निर्देश दिया. अगर बिल वितरण में कमी पायी गयी तो संबंधित एजेंसी को भी हटाने का निर्देश दिया. कम उपलब्धि के कारण बेतिया के जय बजरंग, रिजवान खान एवं नरकटियागंज के विभूति कुमार नामक एजेंसी को हटाने का निर्देश डीएम ने कार्यपालक अभियंता को दिया.

एसडीओ पर प्रपत्र क

कार्य के प्रति उदासीनता के कारण नरकटियागंज विद्युत एसडीओ पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान एसडीओ द्वारा मात्र 12 प्रतिशत राजस्व ही वसूल किया गया है. जो निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है. इसके कारण कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि स्पष्टीकरण की मांग करते हुए प्रपत्र क गठित किया जाये.

शामिल नहीं हुए एसपी

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक में भाग नहीं लेने के कारण बेतिया एवं बगहा पुलिस अधीक्षक पर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि अगली बैठक में हर हाल में शामिल हो ताकि विधि व्यवस्था की भी समीक्षा की जा सके.

बैंक में जमा होगा विपत्र

विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत विपत्र अब उपभोक्ताओं से ग्रामीण बैंकों में भी जमा कराया जाये. इसके लिए उपभोक्ताओं से कहा जाये कि वे अपने निकटवर्ती ग्रामीण बैंकों के शाखा में भी विद्युत विपत्र की राशि को जमा कराएं ताकि समय से राजस्व प्राप्त हो सके.

प्रशासन देगा प्रमाण पत्र

विद्युत विभाग में कर्मियों के कमी के कारण अब इसको उबारने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत डीएम ने निर्देश दिया कि वायर मैन, बिजली मिस्त्री एवं सुपरवाइजर के लिए जिला प्रशासन को आवेदन देना होगा. इस आवेदन में 250 रुपये का आवेदन शुल्क भी लगेगा. साथ ही जमा आवेदन के बाद जिला प्रशासन द्वारा कार्यो के लिए प्रमाण पत्र निर्गत कर दी जायेगी.

संविदा पर होंगे बहाल

विद्युत विभाग में कार्यरत वैसे कर्मी जिनकी आयु 63 वर्ष से कम हैं, उसको संविदा पर रखने का आदेश जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को दिया है. डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि तृतीय वर्ग के कर्मी को संविदा के आधार पर बहाल करें. जिनका मानदेय 5 हजार रुपया प्रतिमाह होगा. साथ ही प्रति रसीद निष्पादन करने पर 3 रुपया अतिरिक्त मिलेगा.

तार के लिए प्रतिवेदन

जजर्र विद्युत तारों को बदलने की दिशा में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता से इसका विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है. उन्होंने कहा कि प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकता तय की जायेगी कि कहां और कितना तार बदलना है? इसके लिए डीएम द्वारा प्राथमिकता के सूची के आधार पर विद्युत तारों को बदला जायेगा. वहीं जन शिकायत को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में भी जन शिकायत के लिए काउंटर की स्थापना की जाये, ताकि लोग अपनी शिकायत को कर सकें. बैठक में कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, ओएसडी मनोज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता विनोद कुमार सिंह, राम शंकर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version