ओटी में लगी आग चार झुलसे
बेतिया. शहर के इन्दिरा चौक नया टोला मेन रोड स्थित इमरजेंसी एंड ट्रामा सेंटर की ओटी में शनिवार को आग लगने से डा कमरूज्जमा समेत चार झुलस गये. यह घटना ऑपरेशन की तैयारी के दौरान घटी. आग से झुलसे डॉक्टर समेत सहायकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बिहार राज्य […]
बेतिया. शहर के इन्दिरा चौक नया टोला मेन रोड स्थित इमरजेंसी एंड ट्रामा सेंटर की ओटी में शनिवार को आग लगने से डा कमरूज्जमा समेत चार झुलस गये. यह घटना ऑपरेशन की तैयारी के दौरान घटी. आग से झुलसे डॉक्टर समेत सहायकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा के संविदा चिकित्सक डाॅ कमरूज्मा शनिवार को शहर के इमरजेंसी एंड ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन करने पहुंचे थे.