लापता कॉलेज कर्मी की पत्नी के समर्थन में युवा कांग्रेस
बेतियाः वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव में ठकराहां में चुनावी डय़ूटी के दौरान गायब एमजेके कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मी वसंत प्रसाद की पत्नी सुनैना देवी का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. ढाई वर्षो से न्याय का इंतजार कर रही सुनैना की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन के दूसरे दिन युवा कांग्रेस के […]
बेतियाः वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव में ठकराहां में चुनावी डय़ूटी के दौरान गायब एमजेके कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मी वसंत प्रसाद की पत्नी सुनैना देवी का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. ढाई वर्षो से न्याय का इंतजार कर रही सुनैना की मांगों के समर्थन में आमरण अनशन के दूसरे दिन युवा कांग्रेस के सदस्य भी शामिल हुए.
कमेटी के महासचिव नीतीश पाठक ने धरने में भाग लेते हुए जिला व कॉलेज प्रशासन पर गरीब व मजबूर सुनैना के उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उसे अविलंब न्याय दिलाने की मांग की. उपाध्यक्ष म. एजाज ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि सुनैना देवी को न्याय नहीं मिला तो युवा कांग्रेस चरण बद्ध आंदोलन करेगी. उधर आमरण अनशन पर बैठी सुनैना को 15 दिनों के अंदर न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए प्राचार्य डा. रामाश्रय पासवान ने बुधवार की शाम उसका अनशन तुड़वा दिया.
हालांकि सुनैना ने प्राचार्य के आश्वासन के बाद यह कहते हुए आमरण अनशन तोड़ा कि यदि 15 दिनों में उसे न्याय नहीं मिलता हैं तो वह पुन: आमरण अनशन पर बैठेगी.