Loading election data...

प्रबंधक समेत आठ पर केस

बेतियाः साजिश के तहत पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक समेत आठ लोगों पर फर्जी कागजात के आधार पर 11 लाख 74 हजार रुपया ऋण की निकासी कर अनुदान की राशि हड़प लेने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है. बेतिया कमलनाथ नगर निवासी शरद कुमार ने परिवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 3:40 AM

बेतियाः साजिश के तहत पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक समेत आठ लोगों पर फर्जी कागजात के आधार पर 11 लाख 74 हजार रुपया ऋण की निकासी कर अनुदान की राशि हड़प लेने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है. बेतिया कमलनाथ नगर निवासी शरद कुमार ने परिवाद संख्या 2691सी/2013 दायर कर बबीता देवी, प्रमोद कुमार तत्कालीन शाखा प्रबंधक बेतिया, रामेश्वर प्रसाद सहाय शाखा प्रबंधक, अनिल श्रीवास्तव तत्कालीन मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बेतिया, शशिकांत मिश्र क्षेत्रीय प्रभारी जिला उद्योग केंद्र बेतिया, राकेश कुमार वर्तमान में लेखापाल पंजाब नेशनल बैंक बेतिया समेत आठ लोगों को अभियुक्त बनाया है.

उसने आरोप लगाया हैं कि बबीता देवी ने प्रधान मंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मोलनिया गांव में राइस मिल लगाने के लिए जिला उद्योग केंद्र में आवेदन दिया था. औपचारिक प्रक्रिया के बाद ऋण स्वीकृति हेतु पंजाब नेशनल बैंक शाखा बेतिया को भेजा गया. बबीता देवी को राइस मिल हेतु बैंक द्वारा 11 लाख 74 हजार रुपया देने का अनुशंसा किया गया.

30 जनवरी 12 ज्योति ट्रेडर्स स्टेशन रोड बेतिया से बबीता राइस मिल बैठाने का फर्जी कोटेशन प्राप्त कर रुपया का निकासी कर दिया गया. बिल को सत्यापित नहीं किया गया. शाखा प्रबंधक द्वारा कार्य स्थल पर जा कर भौतिक सत्यापन किया. लेकिन वहां कोई मिल कार्य रत नहीं इस प्रकार सभी लोगों ने अनुदान की राशि हड़पने के लिए गलत बिल बना कर ऋण स्वीकृत कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version