अपहृता नौतन से बरामद
नौतन : शादी की नियत से अगवा लड़की को नौतन पुलिस ने शेख टोली गांव में छापेमारी कर रविवार की रात बरामद कर लिया. बरामद लड़की व युवक को मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बीतें आठ अक्टूबर को मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया विशुनपुरा गांव की […]
नौतन : शादी की नियत से अगवा लड़की को नौतन पुलिस ने शेख टोली गांव में छापेमारी कर रविवार की रात बरामद कर लिया. बरामद लड़की व युवक को मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बीतें आठ अक्टूबर को मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया विशुनपुरा गांव की लड़की को गांव के ही नजरे आलम अपहरण कर फरार हो गया. पीडि़ता के पिता गौरी महतो के बयान पर थाने मे कांड संख्या 574/15 दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपी को दबोच जेल भेज दिया है.