बोलेरो की ठोकर से युवक घायल

बेतिया : नरकटियागंज-बलथर रोड में भसुरारी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर शाम बोलेरो की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भरती कराया. घायल युवक की पहचान साठी थाना के भेडीहरवा गांव निवासी हरिशंकर चौधरी का पुत्र रमेश चौधरी (30) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 3:28 AM

बेतिया : नरकटियागंज-बलथर रोड में भसुरारी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की देर शाम बोलेरो की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भरती कराया. घायल युवक की पहचान साठी थाना के भेडीहरवा गांव निवासी हरिशंकर चौधरी का पुत्र रमेश चौधरी (30) के रूप में हुई है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक नरकटियागंज से बाइक से देर शाम आने के क्रम मे बोलेरो ने ठोकर मार दी. लोगों ने बोलेरो का पीछा कर पकड़ लिया. वहीं चालक फरार होने में सफल हो गया.

किशोरी झुलसी
बेतिया . मझौलिया थाना के अहवर शेख गांव में एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसे परिजनों ने जीएमसीएच मे भरती कराया. किशोरी की पहचान स्थानीय गांव निवासी वशिष्ट भगत की पुत्री पिंकी कुमारी (14) के रूप में हुई है. जो नवरात्र के दिन पूजा के लिए पूड़ी बना रही थी कि अचानक तेल का कड़ाह उलट गया.
सर्पदंश से आक्रांत
बेतिया. बैरिया थाना के बगही बघंभरपुर गांव में बुधवार की देर शाम किसी विषैले सांप ने एक महिला को डंस लिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भरती कराया. महिला की पहचान बगही गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी लाइची देवी (45) के रूप में हुई. जो देर शाम शौच के लिए जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version