बदले जायेंगे बल्ब व वेपर लाइट

बेतिया : इस बार दीपावली में आपके घरों के साथ शहर व मुहल्ला की सड़कें भी जगमगाते नजर आयेंगे. क्योंकि नप प्रशासन ने दीवाली से पहले शहर व वार्ड में लगे सभी वेपर लाइट को ठीक कराने की योजना बनायी है. जो दीपावली से पूर्व ही ठीक करा ली जायेगी. नप इओ विपिन कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 4:50 AM

बेतिया : इस बार दीपावली में आपके घरों के साथ शहर व मुहल्ला की सड़कें भी जगमगाते नजर आयेंगे. क्योंकि नप प्रशासन ने दीवाली से पहले शहर व वार्ड में लगे सभी वेपर लाइट को ठीक कराने की योजना बनायी है. जो दीपावली से पूर्व ही ठीक करा ली जायेगी. नप इओ विपिन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके वेपर लाइट को ठीक कराने के लिए योजना बनायी गयी है, जल्द ही शुरू भी की जायेगी.

हाई मास्क लाइट लगभग हो चुकी है दुरुस्त
शहर में लगे सभी हाइमास्क लाइट को दुरुस्त करने की योजना चल रही है. जल्द ही सभी बंद पड़ी हाइमास्क लाइट को चालू कर दिया जायेगा.
चौक- चौराहों पर तैनात रहेंगे सफाई कर्मी
पर्व के मौके पर सिर्फ चौक-चौराहों पर तैनात सफाई कर्मियों के रोस्टर में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. नप इओ विपिन कुमार ने कहा कि त्योहार के इस महीना भर कोई नया बदलाव नहीं किया जायेगा. वार्ड के साथ शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों को क्लीन रखने का प्रयास है. इस कार्य में नगरवासी भी अपना सहयोग दे. जानकारी के अनुसार, दशहरा के मौके पर नगर के सभी चौक पर एक- एक नप कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version