छत से गिरकर युवक घायल
बेतिया : बैरिया थाना बगही गांव में रविवार की संध्या छत से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जीएमसीएच मे चल रहा है. युवक की पहचान भितहां गांव निवासी सत्तार बैठा का पुत्र नहक बैठक (25) के रूप में हुई है. बताया गया है कि विगत वर्षों से युवक […]
बेतिया : बैरिया थाना बगही गांव में रविवार की संध्या छत से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जीएमसीएच मे चल रहा है. युवक की पहचान भितहां गांव निवासी सत्तार बैठा का पुत्र नहक बैठक (25) के रूप में हुई है. बताया गया है कि विगत वर्षों से युवक बगही गांव निवासी जय श्री चौधरी के घर रहकर कपड़ा आयरन का काम करता था. जयश्री चौधरी के मिक्चर मशीन का समान छत पर रखने के क्रम में छत के रेलिंग टूट गया और रेलिंग के साथ वह भी नीचे आ गिरा.