बिहार में सिंघम की दहाड़ कहा, मेरे जमीर में है दम

बेतिया / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में एनडीए का चुनाव प्रचार करने के लिए सिंघम अजय देवगन गुरूवार को बिहार पहुंचे. अजय देवगन ने बेतिया और मझौलिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी भी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 4:22 PM

बेतिया / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में एनडीए का चुनाव प्रचार करने के लिए सिंघम अजय देवगन गुरूवार को बिहार पहुंचे. अजय देवगन ने बेतिया और मझौलिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी भी मौजूद थीं. साथ ही सिकटा विधानसभा से दिलीप वर्मा भी उनके साथ थे.

अजय देवगन ने लोगों को कुछ फिल्मी और कुछ रियल अंदाज में संबोधित किया. सिंघम ने कहा कि नमस्कार, आपलोगों का आपार प्यार देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. आपका प्यार ऐसे ही मिलते रहना चाहिए. आप सोच रहे होंगे किमैंमुंबई छोड़कर यहां क्या करने आया हूं. मैंने बिहार को लेकर ही गंगाजल और अपहरणजैसीफिल्में की. आपका भविष्य आपके हाथमेंहैं. आपलोग भाजपा को वोट दीजिए.सिंघमने लोगों की चाह को देखतेहुए एक फिल्मी डॉयलॉगभी बोला. सिंघमने कहा कि मेरी जरूरतें कम हैं,इसलिएमेरे जमीर में दम है. मोदी जी की जरूरतें भी कम हैं आपलोगों की भी जरूरतें कम है.

वहीं सिंघम ने मैनाटांड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने सिंघम फिल्म का प्रसिद्ध डॉयलाग बोलकर खूब तालियां बटोरी. अजय देवगन ने कहा आली ले आली मेरी बारी आली. अजय देवगन को देखने और सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हुई थी. गौरतलब हो कि चौथा चरण के लिए एक नवंबर को वोट डाले जाने हैं और सारी पार्टियां पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरी हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version