बेतिया : शहर के अजंता सिनेमा रोड़ अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पैसा जमा करने जा रहे युवक से कतिपय तत्वों ने 20 हजार रुपये छिन लिया. विरोध करने पर मारपीट कर घायल भी कर दिया.
घटना को अंजाम पांच लोगों ने दिया. इस बावत द्वारदेवी चौक के एहसान मियां ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में किशुनबाग के शाकिब, द्वारदेवी चौक के आसिफ, टीपू, आकिब व शोएब को आरोपित बनाया गया है.