23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेना होगा जुलूस का लाइसेंस

बेतियाः दीपावली, छठ एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिये प्रशासन ने कमर कस लिया है. प्रशासन इस बात पर भी सख्त है कि इस बार पर्व के अवसर पर कहीं से भी किसी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं होने दी जायेगी. इसको लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी अभय कुमार […]

बेतियाः दीपावली, छठ एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिये प्रशासन ने कमर कस लिया है. प्रशासन इस बात पर भी सख्त है कि इस बार पर्व के अवसर पर कहीं से भी किसी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं होने दी जायेगी. इसको लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ.

बैठक में दीपावली, छठ एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर जोर दिया गया. इसके साथ ही डीएम ने कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया. जिसमें पटाखा दुकानदारों का लाइसेंस, छठ के अवसर पर कई विवादित घाटों पर छठ के लिये दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद का निबटारा, मुहर्रम के जुलूस के दौरान हथियारों का उपयोग करने वालों पर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी, जुलूस का लाइसेंस, नगर में पर्व के अवसर पर साफ-सफाई में प्रतियोगिता का आयोजन आदि प्रमुख रहे. वहीं जिलाधिकारी ने दोनों पुलिस अधीक्षकों को पर्व के अवसर पर हर जगह समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने तथा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने सहित कई आवश्यक निर्देश भी दिये हैं.

डीएम ने उपरोक्त निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से पेश आने का भी निर्देश दिया. मौके पर बेतिया पुलिस अधीक्षक सुनील नायक मेघावत, बगहा पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, सदर एसडीओ रामाशंकर, नरकटियागंज एसडीओ विजय पांडेय, बगहा एसडीओ अनिमेष पराशर, सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, नरकटियागंज एसडीपीओ संजय कुमार, बगहा एसडीपीओ, रामनगर एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार, नरेश कुमार, हिमांशु कुमार सिंह, सुनील कुमार, अश्विनी कुमार तिवारी, धनंजय चौधरी, विनोद कुमार सिंह, शिवमुनी प्रसाद, अवधेश कुमार, सम्राट दीपक, अनिल कुमार, सीबी शुक्ला, मनोज मोहन, गोपालशरण सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें