बेतियाः मुफस्सिल पुलिस ने बाल कल्याण समिति की पहल पर रविवार की रात स्टेशन चौक पर ईल हरकत कर रही एक नाबालिग व महिला को पकड़ा. पकड़ी गयी किशोरी को सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां बाल संरक्षण इकाई के जिला प्रोवेशन पदाधिकारी राज आनंद ने उनकी काउंसेलिंग की. इसके बाद बाल कल्याण समिति की चार सदस्यीय पीठ प्रदीप पाठक, विकास पांडेय, संजय पांडेय एवं मधु कुमारी राय ने किशोरी के हित में निर्णय लेते हुए उसे तत्काल मेडिकल जांच का निर्देश पुलिस को दिया. वहीं आरोपित महिला के
खिलाफ स्थानीय थाना में पोक्सो एक्ट 2012 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात शिकारपुर थाना के दिउलिया निवासी एक महिला दिउलिया मदरसा निवासी एक 12 वर्षीया लड़की को लेकर नगर के स्टेशन चौक पर घूम रही थी. महिला व किशोरी होटल संचालकों से ईल हरकत कर रही थी. जबकि कुछ मनचले युवक किशोरी व महिला से छेड़छाड़ कर रहे थे.
इसकी सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति के सदस्य वहां पहुंचे व इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. एसपी के आदेश पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने महिला व किशोरी को पकड़ कर थाना ले गयी. दोनों को सोमवार को काउंसेलिंग के लिये बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल समिति के सदस्यों ने बताया कि यह हाल सिर्फ उस लड़की के साथ नहीं है, बल्कि जिले में ऐसी कई किशोरियां हैं, जिन्हें बहला फुसला कर देह व्यापार के धंधे में जबरन धकेलने का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी समिति इस दिशा में कार्य कर रही है.