बस स्टैंड के 23 दुकानदारों को नोटिस
बेतियाः न्यू बस स्टैंड कैंपस में अनुबंध का उल्लघंन कर दुकान चलाने वाले 23 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. नप कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने 48 घंटे के अंदर इन दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा है. अगर समय सीमा के अंदर जवाब नहीं दिया तो उनकी दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. इनमें राणा […]
बेतियाः न्यू बस स्टैंड कैंपस में अनुबंध का उल्लघंन कर दुकान चलाने वाले 23 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. नप कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने 48 घंटे के अंदर इन दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा है. अगर समय सीमा के अंदर जवाब नहीं दिया तो उनकी दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. इनमें राणा बस मालिक रणविजय सिंह, ध्रुव प्रसाद गुप्ता, मालती शर्मा, शंभु दूबे, नंद किशोर वर्मा, अरुण श्रीवास्तव, जलीस अहमद, परवेज खां, आलोक कुमार वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, काशीनाथ तिवारी, चांद मियां, प्यारे मिस्त्री, फिरोज मिस्त्री, कन्हैया मिस्त्री, नौशाद अहमद, बलिराम राम, एकरामुद्दीन, श्रवण केशान, संदीप केशान, लक्ष्मण मिस्त्री, रेयाज अहमद, राजीव पांडेय व संजय ठाकुर शामिल हैं. नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यात्री सुविधाओं के लिए उन व्यक्तियों को दुकान आवंटित किया गया था. लेकिन इन लोगों ने इस दुकान में दूसरा कार्य शुरू कर दिया है.