सांवरिया फैशन, तीन लालटेन चौक बेतिया

नरकटियागंज : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल एक बार फिर आपके शहर के खास एवं चुनिंदा दुकानों में लगा हुआ है़ त्योहार के इस मौके पर ग्राहक मात्र 200 रुपये की खरीदारी पर सामान के साथ साथ उपहार भी जीत सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को सिर्फ बताये गये नंबर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 2:32 AM

नरकटियागंज : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल एक बार फिर आपके शहर के खास एवं चुनिंदा दुकानों में लगा हुआ है़ त्योहार के इस मौके पर ग्राहक मात्र 200 रुपये की खरीदारी पर सामान के साथ साथ उपहार भी जीत सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को सिर्फ बताये गये नंबर पर एसएमएस करना है़

श्रीअलंकार ज्वेलर्स बना ग्राहकों की पहली पसंद
श्री अलंकार ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है़ नगर के विपिन विहारी वर्मा मार्ग में स्थित श्री अलंकार ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़ खरीदारी का आनंद ले रही है़ ले भी क्यों नहीं प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल में उन्हें खरीदारी के साथ इनाम जीतने का मौका मिल रहा है़ प्रोपराइटर रत्नेश उर्फ बबलू सरार्फ का कहना है कि उनके पास शुद्ध सोने- चांदी के जेवरों के साथ ही डायमंड सेट भी उपलब्ध है़ वह भी उचित मूल्य एवं गारंटी के साथ.
एक ही जगह मिलेगा सामान
पनगर के पोखरा चौक स्थित दो मंजिले एम मार्ट में जरूरत के सारे सामान उपलब्ध हैं. प्रोपराइटर रविकांत पांडेय ने बताया कि मार्ट में घरेलू उपयोग के सारे सामान उपलब्ध हैं. ग्राहक किराना एवं खाने पीने की सामग्री के साथ हीं हर प्रकार के रेडीमेड शर्ट,जींस,फॉर्मल पैंट,सलवार शूट के साथ हीं लड़कियों एवं महिलाओं के कपड़ों के साथ बच्चों के कपड़े भी उपलब्ध हैं. यही कारण है कि एम मार्ट ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है़ लोग खरीदारी के साथ इनाम का भी मजा ले रहे हैं.
चंदा मामा आकर्षण का केन्द्र
नगर के मारवाड़ी महल्ला स्थित चंदा मामा रेमंड शो रूम इन दिनों ग्राहकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है़ प्रोपराइटर महेश पोद्यार का कहना है कि यहां रेमण्ड, सियाराम समेत सभी ब्रांडेड कपड़ों के साथ हर प्रकार के फैंसी वस्त्र उपलब्ध हैं. लक्ष्मीपति साड़ी के साथ आकर्षक डिजायनों वालों सलवार शूट के लिए भी ग्राहक यहां पहुंच रहे हैं. ग्राहकों को उचित मूल्य के साथ पुरस्कार जीतने का भी मौका है़
मोबाइल के साथ इनाम
नगर के भगवती रोड सिथत सैमसंग स्मार्ट कैफे के प्रोपराइटर लव एवं कुश प्रियदर्शी का कहना है कि सैमसंग ने मार्केट में 4 जी सपोर्टेड मोबाइल उतारा है़ इस समय ग्राहकों में सबसे ज्यादा मांग इसी की है़ प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल के कारण ग्राहकों को दोहरा लाभ मिल रहा है़ मोबाइल के साथ मुफ्त में इनाम भी प्राप्त हो रहा है़
करें खरीदारी, जीतें इनाम
बगहा. एक दाम और गुणवत्तापूर्ण सामान की खरीदारी करनी है तो त्योहारों के इस मौसम में प्रभात खबर की ओर से लांच शॉपिंग फेस्टिबल स्कीम के गोल्ड पार्टनर के रूप में चयनित दुकानों में आये. हालांकि इन दुकानों में हाल के दिनों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों ने की काफी भीड़ रह रही है. इस स्कीम में बगहा के बैंक रोड़ में अवस्थित चित्रलेखा साड़ी शो रूम और रामनगर में गुप्ता बैट्री हाउस को प्रभात खबर ने गोल्ड पार्टनर के रूप में चयनित किया है.
वाजिब कीमत और गुणवत्ता पूर्ण खरीदारी करें. चित्रलेखा साड़ी शो रूम के मनीष कुमार ने बताया कि प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम को लेकर काफी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं. लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी, सलवार सूट, शूटिंग सर्टिंग के कपड़ा आदि मंगाये गये हैं. वहीं रामनगर के गुप्ता बैैट्री हाउस के मालिक दिग्विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों के लिए एक दाम पर बैट्री, इंवर्टर, सोलर, सीएफएल, मोबिल आदि उपलब्ध है. ग्राहक मनीष कुमार, राजा प्रसाद ने कहा कि त्योहार के इस महीने प्रभात खबर ने अपने पाठकों के लिए यह बेहतर स्कीम लांच किया है. गुणवत्ता पूर्ण समानों की बिक्री करने वाले दुकानोें का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version