खुला नियंत्रण कक्ष

बगहा : अनुमंडल कार्यालय बगहा में नियंत्रण कक्ष खोला गया हैं. एसडीएम मो. मंजूर आलम के आदेश पर नियंत्रण कक्ष खोला गया हैं. जो 30 अक्तूबर से लेकर एक नवंबर तक खुला रहेगा. कोई भी व्यक्ति चाहे तो फोन नंबर पर सूचना दे सकता हैं. इसके लिए फोन नंबर 06251 226279 आवंटित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 2:38 AM

बगहा : अनुमंडल कार्यालय बगहा में नियंत्रण कक्ष खोला गया हैं. एसडीएम मो. मंजूर आलम के आदेश पर नियंत्रण कक्ष खोला गया हैं. जो 30 अक्तूबर से लेकर एक नवंबर तक खुला रहेगा. कोई भी व्यक्ति चाहे तो फोन नंबर पर सूचना दे सकता हैं. इसके लिए फोन नंबर 06251 226279 आवंटित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version