मिगाजी मियां हत्याकांड दो ने किया सरेंडर

बेतियाः जिला पार्षद मगाजी मियां हत्याकांड के मुख्य आरोपित दिनेश यादव व रामा कांत यादव ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. इसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दोनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. दोनों ने पुलिस दबिश के कारण आत्मसर्मपण किया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 5:12 AM

बेतियाः जिला पार्षद मगाजी मियां हत्याकांड के मुख्य आरोपित दिनेश यादव रामा कांत यादव ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. इसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दोनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. दोनों ने पुलिस दबिश के कारण आत्मसर्मपण किया.

पुलिस उनकी गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पूर्व में दोनों की कुर्की जब्ती भी की गयी थी. अब पुलिस उनके अचल संपत्ति को जब्त करने की तैयारी में थी. इस कारण दोनों ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. आत्मसर्मपण के दौरान न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील हो गया. एसडीपीओ रामानंद कौशल समेत नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार, मुफस्सिल नरेश कुमार, अजीत कुमार सिंह समेत दर्जनों थानों के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे. इस दौरान न्यायालय परिसर लोगों से खचाखच भरा था. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने बताया कि उन दोनों को 14 दिनों के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. दोनों को मुख्य आरोपित बनाया गया था. बता दें कि 19 अक्तूबर को थाना से लौटने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार कर जिला पार्षद की हत्या कर दी गयी थी.

जमानत खारिज

गाजी हत्या कांड में पूर्व मे जेल भेजे गये आरोपित अनिल ठाकुर की जमानत आवेदन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सुनवाई के पश्चात खारिज कर दिया. मालूम हो की हत्या कांड दिन ही पुलिस ने अनिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था. और उन्हें जेल भेज दिया था. घटना के दिन गाजी मियां जिस मोटरसाइकिल पर बैठा था वह अनिल ठाकुर ही चला रहा था. जो अपराधियों से मिला हुआ था और उसने ही गाजी को घर से बुलाया था.

Next Article

Exit mobile version