निर्भीक होकर निकले मतदान करने

नौतन : पश्चिम चंपारण का नौतन विधानसभा कभी अपराध का गढ़ था. यहां दस्यु भागड़ यादव का साम्राज्य था. निष्पक्ष मतदान की बात यहां बेमानी हुआ करती थी. दियारा के वोटर भयभीत रहा करते थे. लेकिन रविवार को नौतन में मतदान का दिन पर्व जैसा दिखा. भयमुक्त मतदाता खासकर महिलाएं अहले सुबह ही बूथ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 3:44 AM

नौतन : पश्चिम चंपारण का नौतन विधानसभा कभी अपराध का गढ़ था. यहां दस्यु भागड़ यादव का साम्राज्य था. निष्पक्ष मतदान की बात यहां बेमानी हुआ करती थी. दियारा के वोटर भयभीत रहा करते थे.

लेकिन रविवार को नौतन में मतदान का दिन पर्व जैसा दिखा.
भयमुक्त मतदाता खासकर महिलाएं अहले सुबह ही बूथ की ओर चल पड़ी. दियारा के वोटरों ने टमटम और बैलगाड़ी पर सवार होकर बूथ तक पहुंचे. उत्साह के बीच यहां वोट का पर्व मना. खासकर युवा वोटरों की संख्या बूथ पर अधिक दिखी. महिलाओं की कतार पुरुषाें की कतार से ज्यादा लंबी थी. लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. लोगों में सरकार बनाने को लेकर गजब का उत्साह िदख रहा है.

Next Article

Exit mobile version