वोटिंग में पीछे रह गये शहर के मतदाता
बेतिया/मझौलिया : सुबह के सात बजे थे. आफिसर्स कॉलोनी आदर्श बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी थी. लेकिन मतदान नहीं हो रहा था. बताया गया कि इवीएम में अभी सात नहीं बजा है. 7.15 बजे से वोटिंग शुरू हुई. मिशन मध्य विद्यालय में वोटरों की संख्या बहुत कम दिखी. वहीं राजकीय बालिका विद्यालय लाल बाजार […]
बेतिया/मझौलिया : सुबह के सात बजे थे. आफिसर्स कॉलोनी आदर्श बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी थी. लेकिन मतदान नहीं हो रहा था. बताया गया कि इवीएम में अभी सात नहीं बजा है. 7.15 बजे से वोटिंग शुरू हुई. मिशन मध्य विद्यालय में वोटरों की संख्या बहुत कम दिखी.
वहीं राजकीय बालिका विद्यालय लाल बाजार में इवीएम में इरर आने से 30 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. बेतिया विस के मझौलिया प्रखंड के महोदीपुर पंचायत मतदान केंद्र 129, कुर्मी टोला मध्य विद्यालय 178 पर इवीएम में गड़बड़ी होने से 8.10 बजे मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 1396 पर धीमी गति से मतदान होने की लोगों ने शिकायत की.
महज नाम का रहा आदर्श बूथ
राजकीय मध्य विद्यालय रामनगर बनकट को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. मतदाताओं ने शिकायत किया कि आदर्श बूथ पर कोई नागरिक सुविधाएं नहीं थी. बैठने के लिए कुर्सी, पेयजल तक नहीं था. केवल शामियाना लगाकर खानापूर्ति कर दी गयी थी. लोगों का कहना था िक आदर्श बूथ को लेकर काफी िजज्ञासा थी िक बूथ पर सब तरह की सुिवधा उपलब्ध रहेगी. मगर ऐसा कुछ भी नहीं िदखायी िदया. बीडीओ जितेंद्र राम ने बताया कि वैसा ही आदर्श बूथ होता है.
803 में पड़ महज सात वोट
सेनुअरिया पंचायत के बूथ संख्या 196 के 803 मतदाताओं में से चार बजे तक महज सात लोगों ने मतदान किया. यहां के मतदाता बूथ बहिष्कार कर रहे थे. सभी का कहना था कि बूथ गांव से तीन किमी दूर हैं. मतदाताओं को वहां जाने में परेशानी हो रही है.
एडीएम, बीडीओ व थानाध्यक्ष के प्रयास के बाद चार बजे तक सात लोगों ने मतदान किया. लोगों को इस बात से िशकायत थी िक इतनी दूर पैदल चलकर िकतने लोग वोट देने जायेंगे. प्रशासन को इस बात पर भी ध्यान देना चािहए. तािक लोगों को परेशानी नहीं हो. गांव से दूर होने के कारण लोगों ने वोट नहीं देकर नाराजगी का परिचय दिया. जबकि प्रशासन का आश्वासन भी काम नहीं आया.