देश के सबसे गंदे शहरों की सूची में बेतिया टॉप 14 में

बेतिया : स्मार्ट सिटी बनने का ख्वाब बुन रहा बेतिया देश के सबसे गंदे शहरों की सूची में शुमार हुआ है. गंदे सिटी की इस रैंक में बेतिया टॉप 14 में है. इसका खुलासा केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कराये गये सर्वे से हुआ है.... मंत्रालय की ओर से एक लाख से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 2:49 AM

बेतिया : स्मार्ट सिटी बनने का ख्वाब बुन रहा बेतिया देश के सबसे गंदे शहरों की सूची में शुमार हुआ है. गंदे सिटी की इस रैंक में बेतिया टॉप 14 में है. इसका खुलासा केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कराये गये सर्वे से हुआ है.

मंत्रालय की ओर से एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों का सर्वे कराया गया था. सर्वे में सभी साफ-सफाई के अलावा, कूड़ा निस्तारण, नालियों की उड़ाही, कचरा प्रबंधन, कूड़ेदान, सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया. अब सर्वे पूरा होने के बाद मंत्रालय ने देश के कुल 476 शहर सर्वाधिक गंदे शहरों की सूची जारी की है. जसमें से बेतिया 463वें नंबर पर हैं.

रोज सफाई पर 1.30 लाख खर्च

1.39 लाख की आबादी वाले इस शहर में सफाई के लिए नगर परिषद हर रोज करीब 1.30 लाख रुपये खर्च करता है. इसमें 307 सफाई कर्मी, 20 वार्ड जमादार, एक सफाई निरीक्षक के वेतन पर हर रोज करीब 1.33 लाख रुपये और सफाई की गाड़ी के परिचालन में 5 हजार रूपये खर्च होते हैं.

बगहा 453 वें नंबर पर

गंदगी के मामले में पूरे बिहार में चंपारण ही टॉप 24 में अपनी पहचान बना सका है. पश्चिम चंपारण जिले का बेतिया जहां 463वें नंबर पर हैं, वहीं बगहा भी गंदगी के मामले में 476 में से 453 वें नंबर पर है.