आंदोलनकारियों और पुलिस में होती रही झड़प
रक्सौल : सुबह में नो-मेंस लैंड पर निहत्थे मधेशियों पर हमला करने के साथ ही बारा व पर्सा जिला से लोगों के नो-मेंस लैंड पर पहुंचने का क्रम जारी हो गया. इसके बाद नेपाल पुलिस ने वीरगंज में जगह-जगह पर बैरेकेटिंग कर प्रदर्शनकारियों को नो-मेंस लैंड पर पहुंचने से रोक दिया. उसके बाद मधेशी लोग […]
रक्सौल : सुबह में नो-मेंस लैंड पर निहत्थे मधेशियों पर हमला करने के साथ ही बारा व पर्सा जिला से लोगों के नो-मेंस लैंड पर पहुंचने का क्रम जारी हो गया. इसके बाद नेपाल पुलिस ने वीरगंज में जगह-जगह पर बैरेकेटिंग कर प्रदर्शनकारियों को नो-मेंस लैंड पर पहुंचने से रोक दिया. उसके बाद मधेशी लोग ग्रामीण इलाके के रास्ते नो-मेंस लैंड पर पहुंचने लगे.
सुबह के 10:30 बजे तक करीब 4 हजार से अधिक प्रदर्शनकारी नो-मेंस लैंड पर जमा हो गये. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भागा-भाग शुरू हो गई. इसी क्रम में करीब 11 बजे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव करते हुए करीब 1:30 घंटा में 500 मीटर पीछे कर दिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्वयं सेवी संस्था की एक गुमटी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान नेपाल पुलिस ने करीब 45 राउंड आंसू गैंस व दो दर्जन से अधिक फायरिंग की. इसके बाद भी आंदोलनकारी पुलिस का जमकर प्रतिरोध करते रहे. लगभग एक बजे पुलिस की गोली से भारतीय युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और मधेशी आंदोलनकारी फिर से बैक हो गये. चारो तरफ पत्थर-पत्थर दिखायी दे रहा था.