बेतियाः अस्पताल की सेवाएं किसी भी सूरत में दुरुस्त करे. मरीजों को मिलने वाली सुविधा में कोई कोताही न हो इसका ख्याल करें. कहीं कमी हो तो हमें बताये उसका निदान किया जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बैठक के दौरान कहीं. वे सदर अस्पताल में पहुंच वहां की व्यवस्था देखने के बाद चिकित्सकों के साथ बैठक किया. कहा कि अस्पताल को मॉडल बनाना है.
सरकार जितनी सेवा मरीजों को दे रही है. उसका पूरा लाभ उन्हें मिले. दवा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिलती रहती है. इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. अब शिकायत मिली तो सीधे कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल की सफाई को दुरुस्त करने, शौचालय की साफ-सफाई, पेयजल की सुविधा सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा उन्होंने किया इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों की समस्या भी उन्होंने सुनी. मौके पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने उक्त अस्पताल सफाई, पंखा, बिजली, पानी, बेड व बेडसीट की व्यवस्था को सुधारने के लिए एनजीओ को सुपुर्द करने का निर्देश दिया.
इसके लिए उन्होंने एक एजेंडा बना कर तीन दिनों के अंदर जिला स्वास्थ्य समिति को सौंपने को कहा. ताकि इस कार्य के लिए टेंडर निकाला जा सके. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डा. परशुराम प्रसाद उपाधीक्षक डा. अशोक कुमार चौधरी महिला चिकित्सा पदाधिकारी मिन्नी रानी मेट्रन सहित सभी चिकित्सक उपस्थित थे.