बेतियाः नगर के रेड लाइट एरिया में विद्युत बोर्ड के पदाधिकारी व एजेंसी ने बुधवार की दोपहर संयुक्त छापेमारी की. अवैध कनेक्शन की जांच के लिए की गयी इस कार्रवाई से गली न. 2 मुहल्ला में हड़कंप मच गया.
भारी पुलिस बल के साथ विद्युत पदाधिकारी व मीटर रीडिंग करने वाले एजेंसी के सदस्य पहुंचे थे. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि काफी संख्या में अवैध विद्युत कनेक्शन वालों की पहचान की गयी है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पश्चिमी फीडर के मीटर रीडिंग एजेंट प्रभाकर सिंह सहित कई लोग इस कार्रवाई में शामिल थे.
घरों में लग गये ताले
विद्युत बोर्ड की छापेमारी की खबर जैसे ही रेड लाइट एरिया में मिली, अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ताला लगा फरार हो गये. इससे मीटर रीडिंग की कार्रवाई अधूरी रह गयी. पश्चिमी फीडर के एजेंसी के इंचार्ज प्रभाकर सिंह ने कहा कि जो घर बंद थे, उनका नाम रजिस्टर में नोट कर लिया गया है. कनेक्शन सूची से उनके नाम का मिलान किया जायेगा. इधर अवैध उपभोक्ताओं को छापेमारी की खबर मिलते ही टोका उतार कर फेंक दिया.