स्टीच लगाने को ले अस्पताल कर्मी को पीटा, जख्मी
बेतिया : जीएमसीएच अस्पताल में स्टीच लगाने को लेकर कतिपय तत्वों ने अस्पताल कर्मी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी गयी है. घायल कर्मी फिरोज आलम का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल ओटी ड्यूटी में फिरोज आलम तैनात था. तभी गंभीर रूप से जख्मी एक […]
बेतिया : जीएमसीएच अस्पताल में स्टीच लगाने को लेकर कतिपय तत्वों ने अस्पताल कर्मी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी गयी है. घायल कर्मी फिरोज आलम का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल ओटी ड्यूटी में फिरोज आलम तैनात था.
तभी गंभीर रूप से जख्मी एक आदमी को लेकर दस की संख्या में अज्ञात लोग आये व उसके जख्म पर स्टीच लगाने की बात कहने लगे. जब कर्मी ने कहा कि अस्पताल का सिस्टम है कि पहले मरीज का नाम इन्ट्री कराने के बाद ही इलाज किया जाता है. तब सभी लोग आग-बबूला हो गये व कर्मी के साथ मारपीट करने लगे. वे कर्मी को तब तक मारते रहे,जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. उसके बाद कर्मी को बाहर बरामदे में छोड़ कर सभी आरोपी फरार हो गये.
कर्मी पर हुए हमले की सूचना मिलते ही सभी अस्पताल कर्मी अपने को ड्यूटी से अलग कर लिया. सूचना मिलते ही अस्पताल अधीक्षक डाॅ अरुण कुमार सिंह व उपाधीक्षक डाॅ शिवचन्द्र भगत ने आक्रोशित कर्मियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. तब जा कर कर्मी माने व ड्यूटी पर लग गये. अधीक्षक ने नगर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे नगर पुलिस के जितेन्द्र प्रसाद ने घायल कर्मी का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गये.