Loading election data...

धनतेरस आज, बाजारों में रौनक

बेतियाः दिवाली के मद्देनजर पुलिस ने शहर में गश्ती तेज कर दी है. भीड़-भाड़ वाले इलाके पर विशेष नजर है. एसपी सुनील नायक मेघावत के निर्देश पर शहर में सुरक्षा को लेकर नगर पुलिस ने कमान कसी है. कही कोई चूक न हो इसको लेकर नगर कोतवाल लगातार पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 4:41 AM

बेतियाः दिवाली के मद्देनजर पुलिस ने शहर में गश्ती तेज कर दी है. भीड़-भाड़ वाले इलाके पर विशेष नजर है. एसपी सुनील नायक मेघावत के निर्देश पर शहर में सुरक्षा को लेकर नगर पुलिस ने कमान कसी है. कही कोई चूक न हो इसको लेकर नगर कोतवाल लगातार पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने शहर का जायजा लेकर हर पहलू पर पदाधिकारियों के साथ वार्ता किया.

नगर कोतवाल विमलेंदु कुमार ने बताया कि धनतेरस एवं दिवाली पर सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे. बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जवानों को तैनात किया जायेगा. सादे लिबास एवं वरदी धारी जवान चप्पे-चप्पे पर रहेंगे. उनके पास मेंटल डिटेक्टर रहेगा. शहर के लाल बाजार, मीना बाजार सहित प्रमुख चौक -चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. शहर के प्रमुख स्थलों पर वाहन चेकिंग की जायेगी. गश्ती के लिए पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है. शहर के प्रत्येक मुहल्ले में पेट्रोलिंग की जा रही है. पर्व के अवसर पर चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस के जवान रात में गश्ती कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version