नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में युवक को जेल
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के दहड़वा टोला गांव से नाबालिग लड़की अपहरण मामले में आरोपित को गुरुवार को बेतिया मंडल कारा भेज दिया गया है़ आरोपित रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया गांव निवासी रेयाज अंसारी है़ नाबालिग लड़की ने पुलिस के समक्ष अपने दिये बयान में बताया है कि उसके गांव में मेला […]
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के दहड़वा टोला गांव से नाबालिग लड़की अपहरण मामले में आरोपित को गुरुवार को बेतिया मंडल कारा भेज दिया गया है़ आरोपित रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया गांव निवासी रेयाज अंसारी है़ नाबालिग लड़की ने पुलिस के समक्ष अपने दिये बयान में बताया है कि उसके गांव में मेला लगा हुआ था़
जिसमें आरोपित मेले में झूला लगाया था़ जब वह झूला झूलने गयी तो आरोपित ने उससे पैसा नहीं लिया तथा बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया़ अपहरण करने बाद उसे एक अंधेरे कोठरी मे रखा था़ आरोपित उसको कही बाहर ले जाने की फिराक में था़ परन्तु रेल पुलिस ने चनपटिया मे शक के आधार पर दोनों को पकड़कर शिकारपुर पुलिस के हवाले कर दिया़ शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया है़ नाबालिग लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है़