नौतन : पश्चिमी नौतन पंचायत के खाप टोला गांव मे ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से उपभोक्ताओं को कई दिनों से बिजली नसीब नहीं हो रही है.
जले ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण मुनीलाल पासवान, भिखारी कुशवाहा, शंभु सोनी, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, चैनी देवी, अर्मेंद्र राम, जोखू राम, संजय पासवान, संतोष पासवान, मुकेश पासवान आदि ने बताया कि लगभग 500 उपभोक्ताओं को बिजली 100 केवी के ट्रांसफाॅर्मर से आपूर्ति की जाती है. कहा कि प्रत्येक माह ट्रांसफाॅर्मर जल जाता है.
विभाग से ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए कई बार गुहार लगायी गयी. बावजूद ग्रामीणों को ट्रांसफाॅर्मर नसीब नहीं हुआ. ग्रामीणों ने विभाग से 200 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने अाह्वान किया कि दो दिनों के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया तो ग्रामीण विवश
होकर मुख्य सड़क पर जाम कर आंदोलन करेंगे.
