Loading election data...

जीवन में सफलता के लिए देखें सपने : डीएम

बेतियाः बदलते परिवेश में बच्चों को तराश कर उन्हें सही संस्कार देना शिक्षकों का दायित्व है. शिक्षक यदि अपने इस दायित्व का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें तो निश्चित रूप से एक सशक्त व विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकता है. उक्त बातें जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने विपिन हाई स्कूल में आयोजित तृतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2013 4:54 AM

बेतियाः बदलते परिवेश में बच्चों को तराश कर उन्हें सही संस्कार देना शिक्षकों का दायित्व है. शिक्षक यदि अपने इस दायित्व का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें तो निश्चित रूप से एक सशक्त व विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकता है. उक्त बातें जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने विपिन हाई स्कूल में आयोजित तृतीय जिला स्तरीय इंसपायर अवार्ड प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कही.

जिलाधिकारी ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षा का बाजारीकरण बढ़ा है. इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. उन्होंने छात्रओं को कठिन परिश्रम की सलाह देते हुए कहा कि संसार की नेमतों को पाने के लिए जरूरी हैं कि हम खूब सपने देखें. जब तक हम बेहतर करने का सपना नहीं देखेगें तब तक सफलता नहीं मिल सकेगी. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के पहले दिन बगहा एक व दो, रामनगर, बेतिया, नरकटियागंज तथा मैनाटांड़ प्रखंडों के प्रतिभागी शामिल हुए व अपने प्रदर्शनों के माध्यम से अपने वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया.

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में सम्मानित जिले के दो प्रतिभाओं दिलीप कुमार व आम्रपाली प्रिया को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन झा ने की. संचालन वशिष्ठ उपाध्याय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र नाथ शर्मा ने किया. मौके पर डीपीओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर, वोट चतुर्वेदी, ललन सिंह चौहान, रामनारायण झा, जितेंद्र नारायण मिश्र, माधवेंद्र दत्त द्विवेदी, डा. देवीलाल यादव, अभिषेक कुमार, प्रो. आरएन यादव, प्रो. पीके चक्रवर्ती, नरेंद्र प्रताप सिंह, खुशरू आलम, सुरेंद्र पाठक, रा अयोध्या सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version