वाल्मीकिनगर से रिंकू और बेतिया से मदन मोहन जीते

बेतिया : पश्चिम चंपारण के 9 विधानसभा सीटों में भाजपा ने 5 सीटों पर व महागंठबंधन ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया. जबकि एक सीट पर भाजपा के बागी सह निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह ने चुनाव जीता. जिला निर्वाची पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:28 AM
बेतिया : पश्चिम चंपारण के 9 विधानसभा सीटों में भाजपा ने 5 सीटों पर व महागंठबंधन ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया. जबकि एक सीट पर भाजपा के बागी सह निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह ने चुनाव जीता. जिला निर्वाची पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी इरशाद हुसैन को 33580 वोटों से हराया.
बेतिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भाजपा के प्रत्याशी रेणु देवी को 2320 वोट से, चनपटिया में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राय ने जदयू प्रत्याशी डा. एन एन शाही को 464 वोट से , लौरिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी विनय बिहारी ने राजद प्रत्याशी रणकौशल सिंह को 17573 वोट से, बगहा में भाजपा प्रत्याशी राघव शरण पांडेय ने जदयू प्रत्याशी भीषम सहनी को 8183 वोट से , नरकटियागंज में कांग्रेस प्रत्याशी विनय वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि वर्मा को 11268 वोट से, रामनगर में भाजपा प्रत्याशी भागीरथी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णमासी राम को 17505 वोट से, सिकटा में जदयू प्रत्याशी खुर्शेद आलम ने 2835 वोटों से हराया.

Next Article

Exit mobile version