हिंसक झड़प व पुलिस पर हमले में एक धराया
बेेतिया : मनुआपुल थाना के गुरवलिया में मुहर्रम के अवसर पर धार्मिक स्थल व पुलिस पर हमला के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपित गुरवलिया कचहरी टोला के अख्तर मियां बताया गया है. मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अख्तर की गिरफ्तारी की गयी. हिंसक […]
बेेतिया : मनुआपुल थाना के गुरवलिया में मुहर्रम के अवसर पर धार्मिक स्थल व पुलिस पर हमला के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपित गुरवलिया कचहरी टोला के अख्तर मियां बताया गया है. मनुआपुल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अख्तर की गिरफ्तारी की गयी.
हिंसक झड़प व पुलिस पर हमला के मामले में करीब 17 दिनों से फरार चल रहा था. वहीं अन्य फरार आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया था.