बेतियाः लोक आस्था के महापर्व छठ में दो-तीन दिन ही शेष रह गया है. लेकिन नप प्रशासन घाटों की सफाई पर उदासीन दिख रहा है. तालाबों में गंदा पानी जमा है. जिससे निकलने वाली बदबू से लोग वहां जाने से कतरा रहे हैं. कुछ जगहों पर नप की उदासीनता को देखते हुए पूजा समितियों ने सफाई व छठ घाटों की सजावट का जिम्मा उठा लिया है. बांस बल्ला लगा कर घाटों को चकाचक किया जा रहा है. लेकिन खर्च अधिक होने के कारण तालाबों के पानी को साफ करने की जहमत कोई पूजा समिति नहीं उठा रही है.
नप उपसभापति जाहिदा खातून ने बताया कि दीपावली का पर्व होने के कारण नगर के सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था. अब घाटों की सफाई करायी जायेगी. इसके योजना तैयार कर ली गयी है .बुधवार को नगर के सभी घाटों का खुद वे निरीक्षण भी करेंगी.
मिला विशेष पैकेज
नगर में दशहरा से लेकर छठ पूजा को देखते हुए सफाई व्यवस्था के लिए सभी वार्ड जमादारों को नप से विशेष पैकेज दिया गया है.नप कार्यपालक पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी वार्ड जमादारों को लगभग 26 हजार रुपया दिया गया है.जिस वार्ड में छठ घाट पड़ता है उसपर सफाई कार्य उक्त वार्ड जमादार द्वारा कराया जायेगा.