बेतियाः छठ घाटों पर पूरी चौकसी बरती जायेगी. शहर सहित अनुमंडलीय इलाकों के छठ घाटों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. उक्त बातें सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान कही.
श्री कौशल सदर अनुमंडल के सभी थानों के थानेदारों पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कांड निष्पादन, इलाकों में नियमित गश्ती, वाहन जांच, संदिग्धों की धर पकड़, वारंट का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया. बताया कि छठ व मुहर्रम को शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस सक्रिय है. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. विवादित छठ घाटों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
कहीं से भी किसी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना नहीं है. मौके पर सदर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार मिश्र, सत्यनारायण राम, थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार, नरेश कुमार, मनोज मोहन, विनोद कुमार सिंह, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, सम्राट दीपक, आर रहमान, इरशाद आलम, हिमांशु कुमार सिंह, शिवमुनी प्रसाद, आर रहमान, अनिल राम, गोपाल शरण सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.