दीप जलाने के दौरान छत से गिरा बालक, गंभीर
बेतिया/ सिकटा : दीपावली के दिन सिकटा थाना के गांधी नगर में दीप जलाने के दौरान छत से शंकर साह का 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल बच्चे को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भरती कराया. चिकित्सकों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए पटना […]
बेतिया/ सिकटा : दीपावली के दिन सिकटा थाना के गांधी नगर में दीप जलाने के दौरान छत से शंकर साह का 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया.
घायल बच्चे को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच में भरती कराया. चिकित्सकों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना के बावत परिजनों ने बताया कि सचिन छत पर दीप जला रहा था. छत पर रेलिंग नहीं होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया व छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
विषपान िकया
बेतिया ़ शहर के इलमराम चौक के सुमन साह का 23 वर्षीय पुत्र रामबाबू कुमार ने गुरुवार को विषपान कर लिया.
आनन-फानन मे परिजनों ने जीएमसीएच मे भरती कराया. जहां युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. विषपान का कारण परिवारिक कलह बताया जा रहा है.