बीइओ ने आठ शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

नौतन/जगदीशपुर : बीआरसी ेमें तालाबंदी करना शिक्षकों को महंगा पड़ा है. इसको गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीनिवास राम ने तालाबंदी में शामिल सभी शिक्षक व संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है. सभी को 24 घंटे के अंदर जबाब देने का निर्देश दिया गया है. बीइओ ने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषप्रद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 3:42 AM

नौतन/जगदीशपुर : बीआरसी ेमें तालाबंदी करना शिक्षकों को महंगा पड़ा है. इसको गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीनिवास राम ने तालाबंदी में शामिल सभी शिक्षक व संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है.

सभी को 24 घंटे के अंदर जबाब देने का निर्देश दिया गया है. बीइओ ने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. जिन प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है

उसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय खलवा खाप टोला, उ. म. विद्यालय जगदीशपुर (हलखोरवा), उ.म.विद्यालय मनियारी बरदाहां, रा. प्रा. विद्यालय नगीना सिंह के टोला, रा. उ. म.विद्यालय जमुनिया नयका टोला शामिल हैं.

अवैध वसूली के विरोध में हुई थी तालाबंदी
बीआरसी भवन में तालाबंदी का कारण अवैध वसूली बताया गया है. शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि वेतन निर्धारण को लेकर विभागीय स्तर पर अवैध रूप से पैसा मांगा जा रहा है. इसका विरोध करने पर अपशब्द बोला जाता है.

Next Article

Exit mobile version