निर्दोषों को किया तंग तो होगी कार्रवाई
मझौलिया/ सरिसवा : पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी निदोर्षों को तंग नहीं करें. उनके साथ नरमी बरतें हैं. अगर इसमें किसी तरह को कोताही बरती जाती है,तो संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरनी तय है. शुक्रवार को मझौलिया थाना का निरीक्षण करते हुए एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए […]
मझौलिया/ सरिसवा : पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी निदोर्षों को तंग नहीं करें. उनके साथ नरमी बरतें हैं. अगर इसमें किसी तरह को कोताही बरती जाती है,तो संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरनी तय है.
शुक्रवार को मझौलिया थाना का निरीक्षण करते हुए एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि अनुसंधान सही होने के बाद हीं आरोपियों की गिरफ्तारी करें. निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित कांडों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्ष हरिशचन्द्र ठाकुर को दिया.
कहा कि अगर जरूरत पड़े तो फरार अभियुक्तों की कुर्की-जब्ती करें. मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार झा, पुलिस निरीक्षक सीता राम साह, दारोगा सुधीर कुमार, उदय पासवान, सअनि रामश्रय प्रसाद, राजकुमार, सुनिल सिंह आदि मौजूद रहे.