लोहे के तार से की जा रही है 11 हजार की सप्लाई

बैरिया : प्रखंड के विभिन्न जगहों मे लोहे की आठ एमएम की तार से ग्यारह हजार वोल्ट की सप्लाई जारी है. जिससे कई बार इस रूट मे छोटी-बड़ी घटनाएं घट चुकी है. फिर विद्युत विभाग इस समस्या को दरकिनार कर रही है. विभाग के कर्मी इन्फ्रा स्ट्रक्चर को सही करने के बजाये अपने पॉकेट गरम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 3:48 AM

बैरिया : प्रखंड के विभिन्न जगहों मे लोहे की आठ एमएम की तार से ग्यारह हजार वोल्ट की सप्लाई जारी है. जिससे कई बार इस रूट मे छोटी-बड़ी घटनाएं घट चुकी है. फिर विद्युत विभाग इस समस्या को दरकिनार कर रही है. विभाग के कर्मी इन्फ्रा स्ट्रक्चर को सही करने के बजाये अपने पॉकेट गरम करने मे लगे हुए है.

बगही के गजरवा बाजार, सिसवा सरैया, पूजहां, मुशहर टोली आदि क्षेत्रों मे लोहे के आठ एमएम की तार के जरिये विद्युत सप्लाई की जा रही है. लोहे की तार लगने के कारण इन सभी जगहों पर कई बार तार गरम हो कर टूट चुके है, जिससे कई मवेशी भी झुलस कर मर गये है.

हालांकि अब तक किसी मनुष्य को इस घटना से हताहत नहीं हुए है. यहां के लोगों आये दिन इस रास्ते से गुजरते समय तार की ओर देख कर चलते है कि कहीं उनके शरीर पर तार गरम होकर गिर न जाये. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग मे जाकर शिकायत कर लोहे की तार बदलवाने की मांग किये है. लेकिन विभाग अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
उनका कहना है कि अगर शीघ्र विद्युत तार को नहीं बदला गया तो स्थानीय लोगों द्वारा विरूद्ध प्रदर्शन भी किया जायेगा. इधर कनीय अभियंता विनय कुमार ने बताया कि स्टीमेट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस समस्या का निदान होगा.

Next Article

Exit mobile version