Loading election data...

डॉक्टर पर मारपीट का आरोप

बेतियाः बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी पानमती देवी ने नगर थाना में एक आवेदन देकर चिकित्सक विजय मंगल देव एवं उनके सहयोगियों पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि उसके पति करीमन मुखिया की तबीयत खराब होने पर डा. श्रीदेव के क्लिनिक में चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 4:30 AM

बेतियाः बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी पानमती देवी ने नगर थाना में एक आवेदन देकर चिकित्सक विजय मंगल देव एवं उनके सहयोगियों पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि उसके पति करीमन मुखिया की तबीयत खराब होने पर डा. श्रीदेव के क्लिनिक में चार नवंबर की रात उन्हें भरती कराया. वह बाहर से दवा खरीद कर लायी थी.

पांच नवंबर की रात्रि एक बजे कंपाउंडर फरियाद मियां पानी चढ़ाने आये तो बोले कि उनके दुकान से दवा क्यों नहीं लायी. उसने बताया कि पैसा नहीं था. इसलिए गांव के एक दुकानदार से उधार दवा लायी. इस पर कंपाउंडर पानी चढ़ाने से इनकार कर दिया. उस वक्त वह अकेली थी तथा पति बेहोश था. पानी चढ़ाने की जिद करने पर कंपाउंडर ने बदसलूकी की. सुबह देवर के आने पर उसने घटना की जानकारी दी.

तब देवर ने डॉक्टर से इस घटना की शिकायत की तो डा. देव गुस्सा गये. वहां मौजूद फरियाद मियां तथा अजीत पांडेय ने उनलोगों के साथ मारपीट कर तीन हजार रुपया छीन कर भगा दिया. जिसके बाद वे लोग डा. डीके मिश्र के क्लिनिक में मरीज का इलाज कराएं. उधर चिकित्सक विजय मंगल देव का कहना है कि करीमन मस्तिष्क ज्वर से बुरी तरह से ग्रसित था. बेहतर इलाज के लिए मैं उसे रेफर करना चाह रहा था. लेकिन वे लोग मेरे यहां रख कर ही इलाज कराने का जिद पर अड़े थे. जब मैं ने इलाज करने से इनकार कर दिया तो वे मनगढंत आरोप लगा रहे हैं. मैं या मेरे कंपाउंडर द्वारा उनलोगों के साथ न तो मारपीट किया गया और न ही अभद्र व्यवहार.

Next Article

Exit mobile version