जिला प्रशासन ने बढ़ायी सतर्कता, जवान तैनात
बेतियाः छठ पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. सभी जगह सुरक्षा बलों को तैनात कर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक घाट पर सादे वरदी में पुलिस के जवान को लगाया गया है. नदी घाटों पर नाव, गोताखोर, रस्सी आदि की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन लोगों से भी […]
बेतियाः छठ पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. सभी जगह सुरक्षा बलों को तैनात कर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक घाट पर सादे वरदी में पुलिस के जवान को लगाया गया है. नदी घाटों पर नाव, गोताखोर, रस्सी आदि की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील किया है. छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक लगाया गया है.
नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने गुरुवार को शहर के सभी घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किया, बताया कि सभी प्रमुख घाटों पर जवान तैनात किये गये हैं. पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए खुला पत्र जारी किया है. पत्र को शहर में वितरित कराया जा रहा है, जिसमें किसी तरह की घटना की सूचना पदाधिक ारियों को देने, घाटों के समीप लावारिस या संदिग्ध वस्तुओं को न छूने, छठ घाट पर जाने के लिए निर्धारित रास्ते का उपयोग करने, रास्ते पर चलते समय भी सावधानी रखने की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि छठ के अवसर पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.