बेतिया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों के मदद के लिए लोगों के हाथ उठने लगे है. रविवार को नगर के वार्ड नंबर 18 के पार्षद कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने इलमराम चौक स्थित अपने आवास पूजा सामग्रियों का वितरण किया. 80 छठ व्रतियों को साड़ी, गेंहू व नारियल दिया.
पार्षद रिंकी गुप्ता ने कहा कि वे हर साल इस छठी मईया में आस्था रखते हुए व्रतियों के बीच पूजा सामग्रियों का वितरण करते है. व्रतियों ने पार्षद के इस कार्य की सराहना की. मौके पर पिंटू कुमार, ओमप्रकाश, हरे कृष्ण, गोपी सिंह, जय प्रकाश रौनियार व गोल्ड़ी सिंह आदि उपस्थित थे.