कैमरे की नजर में होंगे जिले के सभी पीएचसी

बेतिया : कलेक्ट्रेट के बाद अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में जिले के सभी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र होंगे. जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा जाने के बाद प्राथमिक समस्याओं को दूर करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 2:31 AM

बेतिया : कलेक्ट्रेट के बाद अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में जिले के सभी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र होंगे. जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा जाने के बाद प्राथमिक समस्याओं को दूर करने में सुविधा होगी.

इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिये. इस पर सिविल सर्जन डा़ नंदकुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम चरण में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगेगा. प्रत्येक पीएचसी में तीन कैमरा लगेगा. जोपीएचसी के आउटडोर, मेन इंट्रेंस एवं आफिस में लगा होगा. इन कैमरा का मॉनीटर पीएचसी प्रभारी के कमरे में रहेगा.

साप्ताहिक प्रतिवेदन देने का आदेश

डीएम ने जिले के सभी चिकित्सकों को अस्पताल में आनेवाले मरीजो के इनडोर, आउटडोर एवं इमरजेंसी में आनेवाले मरीजो का साप्ताहिक प्रतिवेदन देने का आदेश दिया. डीएम के आदेश पर सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारी व डॉक्टरों को आदेश दिया.

अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर से होगा स्पष्टीकरण

सिविल सर्जन डाॅ मिश्रा ने बताया कि बगैर सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों को स्पष्टीकरण देना होगा. इस दौरान योगापट्टी के एक डॉक्टर से भी स्पष्टीकरण की गयी. उन्होंने जिले में नियमित टीकाकरण पर संतुष्टि जाहिर करते हुए इसमें और सुधार लाने की आवश्यकता जतायी.

दवा की कमी डीएम ने जतायी चिंता, होगी खरीदारी

डीएम ने समीक्षा के दौरान सभी पीएचसी में दवा अनुपलब्धता पर चिंता जतायी. कहा कि सभी पीएचसी प्रभारी को जीवन रक्षक आवश्यक दवाओं की खरीदारी रोगी कल्याण समिति के निधि से करने का आदेश दिया जाता है. बैठक में विभिन्न पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version