कालीधाम मंदिर में सजेगा 18 कन्याओं का मंडप
बेतिया : रनगर के कालीधाम मंदिर परिसर में फिर एक बार 18 कन्याओं के विवाह का मंडप सजेगा. इसके लिए सामूहिक विवाह समिति ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. विवाह के लिए आवेदन देने की तिथि 23 नवंबर से प्रारंभ हो रही है जो तीन दिसंबर तक चलेगी. वही विवाह के जितने भी […]
बेतिया : रनगर के कालीधाम मंदिर परिसर में फिर एक बार 18 कन्याओं के विवाह का मंडप सजेगा. इसके लिए सामूहिक विवाह समिति ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. विवाह के लिए आवेदन देने की तिथि 23 नवंबर से प्रारंभ हो रही है जो तीन दिसंबर तक चलेगी.
वही विवाह के जितने भी आवेदन आयेंगे पहले उसका साक्षात्कार भी होगा. इसके लिए तिथि 6 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इच्छुक आवेदन कर्ता कालीधाम मंदिर परिसर से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. इस विवाह समिति के अध्यक्ष विजय वर्णवाल बनाये गये है. वही समिति के सचिव विजय रंजन ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, प्रमोद सोनी, राजू, कृष्णा,, ललिता प्रसाद गुप्ता, गुड्डू वर्णवाल, प्रकाश साहू, बिहारी लाल साहू, भीषम प्रसाद आदि शामिल है.
समिति के सदस्यों ने बताया है कि सामूहिक विवाह में उन लोगों का ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे.