profilePicture

तीसरे दिन भी व्यवसायी पुत्र का कोई पता नहीं

नरकटियागंज : नगर के भगवती सिनेमा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी लालबाबू प्रसाद के पुत्र कृष्णा कुमार का पता नहीं लग पाया है़ लड़के के परिजनों ने उसके दोस्त एवं रिश्तेदारों के यहां पता कर लिया है़ प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 2:09 AM

नरकटियागंज : नगर के भगवती सिनेमा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी लालबाबू प्रसाद के पुत्र कृष्णा कुमार का पता नहीं लग पाया है़ लड़के के परिजनों ने उसके दोस्त एवं रिश्तेदारों के यहां पता कर लिया है़

मगर उसके बारे मे अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पायी है़ बुधवार को कृष्णा को सत्याग्रह एक्सप्रेस में चढ़ते हुए देखा गया है़ उसके परिजनों को लग रहा था कि कृष्णा कही अपने घर से वाल्मीकिनगर पिकनिक मनाने चला गया होगा़ उसकी जानकारी वाल्मीकिनगर मे भी किया गया़ मगर उसका कही पता नहीं चला़ शहर मे चर्चा अनुसार ऐसा शंका व्यक्त किया जा रहा है

कि कही कृष्णा का अपहरण तो नही हो गया है़ हालांकि पुलिस अपहरण के मामले से इनकार कर रही है़ शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लड़के कि तलाश जारी है़

पुलिस को इस संबंध मे कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है़ जल्द ही लड़के को बरामद कर लिया जाएगा़ विदित हो कि बुधवार को छठ घाट से लौटने के बाद कृष्णा गायब है़ इसकी सूचना उसके परिवार वालों ने गुरूवार को शिकारपुर पुलिस को दिया था़

Next Article

Exit mobile version