मझौलिया : थाना क्षेत्र के हरपुर-गढ़वा पंचायत स्थित बिरवा गांव के भुआली टोला मे गुरुवार हुई भूमि विवाद के कारण मारपीट में हुई हत्या पर गांव में तनाव व्याप्त है. जिसको लेकर थाना की पुलिस कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
किसी प्रकार का आगे अप्रिय घटना या तनाव नहीं हो इसके लिए थाना के पदाधिकारी आस-पास गश्त दल लगा रहे है तथा फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है. वहीं ग्रामीण सूत्र बताते है कि मारपीट मे हुई हत्या के मामले को सुलझाने मे ग्रामीण स्तर पर पहल जारी है.